सभी मतदान केन्द्रों में 23 से 25 अगस्त तक लगेंगे विशेष शिविर

file

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में मतदाता सूची की संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में दो अगस्त को कर दिया गया है। इसमें नाम जोड़ने तथा काटने के लिए आवेदन पत्र 31 अगस्त तक दर्ज किए जाएंगे। पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इन शिविरों में 30 हजार व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम रोजगार सहायक घर-घर जाकर छूटे हुए व्यक्तियों का सर्वेक्षण करेंगे। इनके आवेदन निर्धारित फार्म 6 में ऑनलाइन दर्ज कराकर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि अभियान के संबंध में सभी रिटर्निंग ऑफीसर तथा बीएलओ को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराए जाएंगे। सभी सेक्टर ऑफीसर तथा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्ष्ज्ञण के पर्यवेक्षक इसकी निगरानी करेंगे। शिविर के दिवसों में प्रत्येक दो घण्टे में प्रत्येक मतदान केन्द्र से मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा काटने के संबंध में प्राप्त आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर की तिथियों का व्यापकर प्रचार प्रसार करें जिससे अधिकतम व्यक्ति इन शिविरों से लाभ उठा सके। सभी बीएलओ को 31 अगस्त के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र देना है कि उनके कार्यक्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम शामिल कराने से वंचित नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now