स्वतन्त्रता दिवस पर डॉक्टर संगीता सोनल शर्मा ने फहराया तिरंगा

रामलखन गुप्त, चाकघाट। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा मे स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण सभापति सहकारिता और उद्योग जिला पंचायत सदस्य एवं सहकारिता व उद्योग समिति के सभापति डॉक्टर संगीता शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत देश के वीर शहीदो की फोटो पर माल्यार्पण के माध्यम से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान से हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि डाॅ.संगीता ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक पर्व मनाने का मतलब है अपने देश की आजादी मे शहीद हुए वीरो के संघर्ष और समर्पण की गाथा को याद करना।हम सब मिलकर एक सशक्त, समृद्ध,और मजबूत भारत बनाने की दिशा मे मजबूती से कदम बढ़ाते हुए अपनने देश की सांस्कृतिक धरोहर,विविधिता,और एकता मे विश्वास बनाए रखने के लिए हम सभी को पूरी तरह समर्पित रहकर पूरे मनोबल के साथ खडे रहने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश सोनी सरपंच ग्राम पंचायत कटरा ने कहा कि शहीदो के सपने तभी साकार होगे जब हम सब उनके बताए मार्ग पर चलते हुए देश के विकास मे अपना सर्वोत्तम योगदान करेगे। इसअवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्राचार्य इकबाल जी ने अतिथियो का स्वागत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहित मिश्र, दिनेश मिश्र, अच्छेलाल पटेल विशिष्ट अतिथि के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षकगण, अभिभावकगण, गणमान्यजन सहित छात्र व छात्राए उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now