बड़ी खबर : वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जाते समय बीना में हुआ हादसा

सोमवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लगने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। जानकारी के मुताबिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन 20171 के C-14 कोच में बीना स्टेशन के पास आग की खबर लगी। कोच में 36 यात्री सवार थे। आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा – तफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन रुकी, सारे यात्री गाड़ी से सामान सहित बाहर निकल भागे। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया। घटना 7 बजकर 10 मिनट के आसपास बीना के पहले कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप की बताई जा रही।

एक नज़र हादसे पर
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर – 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में अचानक यात्रियों ने पहले धुआं देखा फिर आग की लपटें उठते देखीं। जिसके बाद तत्काल कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरा गया। इस बीच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। घटना के समय ट्रेन में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह, भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP भी यात्रा कर रहे थे। चल रही खबरों की मने तो एक यात्री पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि वो भी कोच नंबर C-14 में थे और जिस सीट पर बैठे थे, उसके नीचे आग उठते देखी थी। धुआं देख सारे यात्री डरकर भागने लगे। बाद में मालूम चला कि आग बैटरी बॉक्स में लगी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now