मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को 10 जुलाई को दूसरी किश्त जारी की जाएगी। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि जारी करेंगे। रीवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से नगर निगम के टाउनहाल में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
त्योंथर नगर परिषद में निकाली गई पिंक रैली
लाड़ली बहना सेना द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से नगर परिषद त्योंथर में पिंक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संदेश दिए गए। रैली नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर कस्बे का भ्रमण करने के बाद वापस नगर परिषद कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में परियोजना अधिकारी जवा श्रीमती मालती पाण्डेय, पर्यवेक्षक पनवार श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी, पर्यवेक्ष संतोष मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।