बड़ी खबर : शासकीय उचित मूल्य दुकानों के 10 विक्रेताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज

collector

जिले के विभिन्न विकासखण्डों में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर जाँच के उपरांत संबंधित दुकानों के विक्रेताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर अब तक 10 विक्रेताओं के विरूद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराते हुए 6387182 रुपए की वसूली के प्रकरण निर्मित किए गए हैं।

विक्रेताओं से 6387182 रुपए की वसूली होगी

जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान शिवपुरा नेबूहा के विक्रेता लोकेश सिंह से 113825 रुपए, हर्दिहाई के विक्रेता राजेश पटेल से 1780425 रुपए, बधवा के विक्रेता राजेन्द्र सिंह से 106443 रुपए, करमई के विक्रेता प्रकाश सिंह कुशवाहा से 403867 रुपए, लक्ष्मणपुर के विक्रेता सुदामा त्रिपाठी से 139760 रुपए की राशि की वसूली की जाएगी। जबकि उचित मूल्य दुकान पुरवा के विक्रेता शशिकांत त्रिपाठी से 736230 रुपए, कंधवार के विक्रेता जय कुमार चतुर्वेदी से 220290 रुपए, खैरा के विक्रेता राघवेन्द्र पटेल से 498855 रुपए, ठुर्रिहा के विक्रेता उमेश पाण्डेय से 1554370 रुपए तथा बेलवा उचित मूल्य दुकान के विक्रेता सत्यम सिंह से 833117 रुपए की वसूली के प्रकरण निर्मित किए गए हैं। उपरोक्त सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को फ्री में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now