जिओ कंपनी को मार गया लकवा, चौपट व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

चाकघाट। रीवा – जिले के चाकघाट नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों जिओ नेटवर्क की समस्याओं से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश पनप रहा है। प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रहा है। जिओ टेलीकॉम की अव्यवस्थाओं की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही अन्य माध्यमों से जमकर विरोध भी हो रहा है। करीब एक माह पूर्व क्षेत्रीय अधिकारियों ने विजिट कर समाधान हेतु बात कहीं थी, लेकिन व्यवस्था भ्रमण तक ही सीमित दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि जिले के लाखों उपभोक्ताओं से खुलेआम लूट ठग का कार्य किया जा रहा है परन्तु समाज के ठेकेदार विधायक-सांसद और कलेक्टर कमिश्नर मौन नजर आ रहे हैं। रीवा शहर में जिओ 5G सेवा प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त हुई परन्तु अभी तक सफल रूप से उपभोक्ताओं को 4G नही मिल पा रहा है। चाकघाट नगर शहरी क्षेत्र के साथ- साथ विधानसभा के प्रमुख मार्केट वाली श्रेणी में आता है और विभिन्न प्रकार की संस्थाओं में कार्य हेतु दूर-दराज से लोगों का आवागमन होता रहा है। लेकिन कंपनी की चौपट व्यवस्थाओं की वजह से लोगों के मुख में बहिष्कार जैसे शब्द निकल रहे है। जिले के नेता व अधिकारी क्षेत्र की जनता जनार्दन को उनका हक दिला पाएगी अथवा नहीं यह गंभीर विषय है। बता दें कि घर-घर स्क्रीनटच मोबाइल पहुंचने से लोगों के बीच इंटरनेट आवश्यकताएं अत्यधिक से अत्यधिक मात्रा में हो रही है और मार्केट में उपलब्ध जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया के करीब दस लाख से अधिक उपभोक्ता रीवा जिले में मौजूद हैं। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जारी किए गए प्लान के अनुसार जमीनी स्थिति की निष्पक्ष रुप से जांच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। चूंकि उपभोक्ता द्वारा कंपनी के जारी प्लान अनुसार रिचार्ज तो करवा लिया जाता है परन्तु वह सुविधाएं कंपनियों द्वारा नहीं दी जाती है अथवा उस हिसाब से उनके पास व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं है। ( इशू केशरवानी )

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now