संघर्ष यात्रा में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन, त्योंथर के हिस्से को मऊगंज में जोड़ने को लेकर है विवाद

मुख्यमंत्री मऊगंज में नवीन महाविद्यालय भवन परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 738 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे। साथ ही खबरों की माने तो मऊगंज को जिला बनाने को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। हालाँकि अभी तक इस विषय पर संसय बना हुआ है।

एक नज़र
आपको याद होगा मऊगंज को जिला बनाने को लेकर कई बार मामला तूल पकड़ चुका है। लेकिन इस बार रीवा जिले की सबसे दूरस्थ तहसील त्योंथर ने भी अपनी आवाज को विधानसभा तक पहुंचा कर सबको चौंका दिया है। सूत्रों की माने तो त्योंथर में गठित राष्ट्र रक्षा निर्माण समिति ने त्योंथर को मऊगंज में शामिल करने को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पहले त्योंथर को जिला बनाना चाहिए क्यूंकि जिले से सबसे दूर है और सर्वगुण संपन्न भी। इस मांग को लेकर राष्ट्र रक्षा निर्माण समिति के बैनर तले २७ फरवरी से निरंतर डभौरा से ककरहा तक कि संघर्ष यात्रा जारी है। लेकिन आज जैसे खबर निकली कि कुछ हिस्सा त्योंथर का मऊगंज में शामिल हो सकता है, पद यात्रियों द्वारा कला कपड़ा बांध कर विरोध शुरू कर दिया गया है। संघर्ष यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता श्री अशोक कुमार मिश्र (महराज जी ) ने स्पष्ट किया है कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी और अधिकार है, अगर हमारी बात पर अमल नहीं किया गया तो विरोध बढ़ सकता है। संघर्ष यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता श्री धर्मेश शुक्ल, अधिवक्ता श्री रमा शंकर मिश्र, अधिवक्ता श्री अखिलेश द्विवेदी, समाजसेवी ग्रीषा शुक्ला, डॉ कृपा शंकर शुक्ल, समाजसेवी विवेक मिश्र छोटू, किसान नेता ललित मिश्र समेत अन्य लोगों ने काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया है। ( ब्रह्मानंद त्रिपाठी बहरैचा)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now