कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पॉन्शरशिप योजना से 40 निराश्रित बच्चों को हर माह निर्धारित राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से भी निराश्रित बच्चों को सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग की निजी स्पॉन्शरशिप योजना से 123 निराश्रित बच्चों को हर माह दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी जिला रेडक्रास समिति में इस योजना के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि दे सकते हैं। आपके द्वारा जो सहयोग दिया जाएगा उससे किसी निराश्रित बच्चे को सहारा देने और उसका जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अन्य व्यक्ति भी इस योजना में सहयोग देकर बच्चों की मदद कर सकते हैं। कोरोना संकट तथा अन्य कारणों से जो बच्चे बेसहारा हो गए हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि विभागीय स्पॉन्शरशिप योजना से 40 निराश्रित बच्चों को सहायता राशि दी जा रही है। निजी स्पॉन्शरशिप योजना में राशि प्राप्त होने पर अन्य बच्चों को भी सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को हरि बाल आश्रय के सभी दस बच्चों को खाद्य सुरक्षा पर्ची जारी करके खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संचालक आशीष द्विवेदी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। (JS)