गर्भवती होने के बाद शादी से किया इंकार, प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत

गोविन्दगढ़। बलात्कार के मामले में पुलिस ने कब्र खोदवाकर बच्चे का शव निकलवाया और डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल लिए हैं। यह सैम्पल सागर भेजा जाएगा। गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने रौरा निवासी प्रभाकर कुशवाहा को बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक़ बलात्कार पीड़िता गर्भवती हो गई थी। जिसके प्रसव के बाद उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। जिसे परिजनों ने दफना दिया था। लेकिन विवेचना कर रही पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। रविवार को इसके लिए नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी, डीएसपी उमेश प्रजापति, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला व परिजनों की मौजूदगी में कब्र खुदवाई और हड्डियों के अवशेष जब्त किए। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आरोपी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

गर्भवती होने के बाद शादी से कर दिया इंकार
आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया था और शादी के नाम पर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं माना तो युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इसी दौरान युवती ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया, जिसकी प्रसव के बाद ही मौत हो गई थी। फलस्वरूप परिजनों ने शव को दफन करवा दिया था।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

https://youtu.be/IB9ykXGXops

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now