जिला रोजगार कार्यालय में 6 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय तथा वर्क – टू गेदर संस्था द्वारा 6 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी-ब्लॉक रीवा में प्रात: 10.30 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कक्षा 10वीं पास या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। मेले में तीन निजी कंपनियां वर्क टू गेदर रीवा, आरएमपी बेयरिंग लिमि. गुजरात तथा फ्लिपकार्ड रीवा भाग ले रही हैं। आवेदक 6 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा रोजगार कार्यालय का पंजीयन आवश्यक है। आवेदक को नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो आवेदन के साथ देनी होगी। पंजीयन के बाद साक्षात्कार लेकर युवाओं का चयन किया जायेगा। उप संचालक ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now