गंभीर और जटिल रोगों का उपचार करने वाला सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एनएबीएच प्रमाण पत्र से सम्मानित

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रथम हास्पिटल बना

रीवा, मप्र। विन्ध्य क्षेत्र में गंभीर और जटिल रोगों के उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की स्थापना की गई है। इस हास्पिटल में वर्ष 2022 में एक लाख से अधिक रोगियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई। साथ ही कई गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। इस हास्पिटल के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 20 करोड़ रुपए से अधिक के उपचार की सुविधा दी गई। इस हास्पिटल को आज एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रदेश का प्रथम शासकीय हास्पिटल है। यह रीवा के लिए एक और गौरवमयी उपलब्धि है।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस सफलता के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा कि सितम्बर माह में एनएबीएच की टीम ने तीन दिनों तक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की उपचार सुविधाओं का मूल्यांकन किया। राष्ट्रीय मानकों ही नहीं विश्व स्तरीय उपचार मानकों पर यहाँ की चिकित्सा सुविधाएं परखी गईं। टीम ने यहाँ की कई उपचार सुविधाओं को विश्व स्तरीय मानते हुए एनएबीएच प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इस अस्पताल में अधोसंरचना विकास के कार्य, मशीनों का संचालन और संधारण तथा उपचार सुविधाएं निर्धारित मानकों पर श्रेष्ठ पाई गई हैं। इस वर्ष हास्पिटल में हृदय रोग विभाग में कई जटिल ऑपरेशन किए गए। लीडलेस पीस मेकर इम्पलांट तथा ब्रेंकियल एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। प्रदेश में यह सफलताएं प्राप्त करने वाला सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल प्रदेश का प्रथम शासकीय हास्पिटल बना। इसके न्यूरो सर्जरी विभाग में पीएलईडी जैसे नवीनतम उपकरण का उपयोग करके रोगियों को आधुनिकतम उपचार सुविधाएं दी जा रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।