रीवा के हरदुआ-चाकघाट मार्ग में टोल प्लाजा स्थापित

रीवा, मप्र। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा रीवा के हरदुआ-चाकघाट मार्ग में दो टोल प्लाजा संचालित किए जाएंगे। ग्राम बम्हनी में लगाए गए टोल प्लाजा में लाइट कामर्शियल व्हीकल के लिए 80 रुपए, ट्रक के लिए 195 रुपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 390 रुपए शुल्क लगेगा। जबकि डगडैया के समीप लगाए गए टोल प्लाजा में लाइट कामर्शियल व्हीकल के लिए 75 रुपए, ट्रक के लिए 185 रुपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 370 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। संभागीय प्रबंधक एचएन सिंह गौतम ने बताया कि टोल प्लाजा में ट्रैक्टर ट्राली एवं निजी उपयोग में आने वाले हल्के वाहन व यात्री बसें टोल से मुक्त रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now