रीवा, मप्र। नियमों की धज्जियाँ उड़ा क़ानून को दरकिनार कर सड़क पर दौड़ रही हैं सैकड़ों गाड़ियाँ
जिले भर में लम्बे समय से लगातर सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कभी बस के चालक की गलती बताई गई तो कभी लापरवाही। फिर चाहे वो सड़क हादसा सोहागी पहाड़ में हो या बरदहा पहाड़ में। आज सुबह पनवार, जवा की घटना भी कुछ ऐसे ही लापरवाही का नतीजा है। लेकिन लापरवाही है किसकी ?
रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 8.30 बजे ग्राम पतियारी में दो वाहनों के आपस में टकराने से भयानक दुर्घटना हो गई। जिसमें ग्रीनवर्ल्ड विद्यालय दिव्यगवां के स्कूल वाहन पिकअप वैन क्रमांक MP17G2472 की डभौरा से चाकघाट चलने वाली यात्री बस शुक्ला ट्रेवल्स क्रमांक MP17P0204 से टक्कर हो गई। जानकरी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बच्ची की दुःखद मृत्यु हो गयी और एक बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में लगभग 25 स्कूली बच्चे थे इनमें से सामान्य रूप से घायल 10 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवा में भर्ती कराकर उपचार की सुविधा दी गयी। गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को सामान्य उपचार के बाद तत्काल संजय गांधी हास्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
प्रत्यक्षदर्शी
घटना के समय मौजूद एक राहगीर ने कैमरे में बताया कि , ” मैं सुबह ऑफिस के लिए निकल रहा था और मेरे आगे ही पिकअप चल रही थी, पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया, मैंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और पिकअप कि तरफ भागा, चालक दिखा नहीं बच्चे गाड़ी तिरछी होने कि वजह से इधर – उधर गिर रहे थे, तो उन्हें सहारा दे कर निकालने लगा, गलती पिकअप चालक की है। “
क्या स्कूलों में बिना जाँच पड़ताल रखे जा रहे वाहन
सूत्रों के मुताबिक़ जिस पिकअप वाहन से हादसा हुआ है , उसका फिटनेस ख़त्म हो चूका था। बावजूद इसके वाहन स्कूल द्वारा बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। हालाँकि बस के फिटनेस का भी आज आख़िरी दिन था, लेकिन इन्सुरेंस का क्या ? क्या उस पर कोई ध्यान देगा ?
स्कूल में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को लेकर पहले भी सख्त कार्यवाई की जा चुकी है , बावजूद इसके हालत जस के तस हैं।
कई अधिकारी मौके पर पहुँचे
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। कुछ ही देर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्व राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा कलेक्टर ने दुर्घटना से पीड़ित बच्चों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिये हैं।
कई अधिकारी मौके पर पहुँचे
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। कुछ ही देर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्व राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा कलेक्टर ने दुर्घटना से पीड़ित बच्चों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिये हैं।
हादसे के बाद जागे ज़िम्मेदार
सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद जागे परिवहन विभाग ने आज जवा पटेहरा,पनवार में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें तक़रीबन 5 स्कूल बसों सहित 9 यात्री बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। इस चालानी कार्यवाही में तक़रीबन 55300 रूपए का चालान काटा गया। लेकिन आपको याद दिला दें ये कार्यवाई पहले भी चलाई जा चूँकि है और कुछ दिन बाद वापस ठन्डे बास्ते में चली जाएँगी और फिर हादसा होगा फिर शासन – प्रशासन जागेगा फिर कार्यवाई शुरू हो गी और यही चलता रहेगा। लेकिन ऐसे हादसों पर नकेल न जाने कब पड़ेगी।