जिले के 215 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि मंजूर

रीवा, मप्र। जिले के 215 हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूल भवनों के मरम्मत एवं पुताई के लिए राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक स्कूल को तीन लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस राशि से शाला भवनों की पुताई, विद्युत फिटिंग, शौचालयों में सुधार, दरवाजे, खिड़की की मरम्मत, फर्श में सुधार जैसे कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए सभी प्राचार्य भवन पर्यवेक्षण समिति के माध्यम से कार्य पूरा कराएं। कार्य प्रारंभ कराने से पूर्व तथा कार्य पूरा कराने के बाद के फोटो सुरक्षित रखें। स्थानीय ठेकेदारों से संपर्क करके विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार भवन में सुधार का कार्य पूरा कराएं। कार्य पूरा होने के बाद प्रमाणीकरण के साथ देयक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। स्कूल भवन में किए गए सुधार कार्य का विवरण विभाग के विमर्श पोर्टल पर अपलोड करें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now