सांसद राजमणि पटेल ने सदन में उठाया रेलवे लाइन प्रभावित किसानों की नौकरी एवं मुआवजे का मामला

चाकघाट, रीवा। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व राजस्व मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा के सदस्य राजमणि पटेल ने उच्च सदन में रेलवे लाइन से प्रभावित रीवा सतना क्षेत्र के किसानों के परिवारजनो को नौकरी एवं मुआवजा दिलाने हेतु सदन में अपनी बात रखी। गत दिवस राज सभा सदस्य राजमणि पटेल ने ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के अंतर्गत सतना रीवा रेल दोहरीकरण में प्रभावित ग्राम सतरी, कोठार, हिनौता, मनकहरी ,बम्हौरी, खारी एवं बगहाई ग्राम के किसानों की जमीन ली गई लेकिन अभी तक उन प्रभावित किसानों के परिवारजनो को नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों को नौकरी देने का प्रावधान किया गया है, उसी परियोजना तथा उन्हीं शर्तों के तहत जमीन लेने के बाद भी 631 किसानों को नौकरी देने के लिए पात्र नहीं माना गया है साथ ही मुआवजा निर्धारण में भी भेदभाव किया गया है। जिसे लेकर पीड़ित किसानों द्वारा धरना अनशन आंदोलन लंबे समय से किया जा रहा है। इस मुद्दे को उठाते हुए राजसभा सांसद राजमणि पटेल ने सदन के माध्यम से माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि जिन किसानों की जमीन ली गई है सभी किसानों के परिवार से नौकरी देने का प्रावधान किया जाए तथा मुआवजे की विसंगति को दूर कर किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने का आदेश जारी किया जाए। राजमणि पटेल जी राज्यसभा सदन के माध्यम से जन हितेषी मुद्दों को उठाते रहे हैं और इस बार उन्होंने रेल लाइन से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं उनके परिजनों को नौकरी दिलाए जाने की बात को प्रमुखता से रखी है।

– राम लखन गुप्त , वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now