पन्ना के जंगल में तार के फंदे से उलझा मिला मृत नर बाघ

पन्ना, मप्र। शिकारियों द्वारा जंगल में लगाये गये फंदे की चपेट में आने से नर बाघ की मौत

पन्ना रेंज के तिलगवां बीट में एक युवा नर बाघ का शव तेंदू के पेड़ से लटकते मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक शिकारियों द्वारा जंगल में लगाये गये फंदे की चपेट में आने से युवा बाघ की असमय दर्दनाक मौत हुई है। मौके पर पेड़ से लटकते बाघ को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है , जैसे उसे फांसी पर लटकाया गया था। शिकार की इस सनसनीखेज वारदात से पन्ना टाइगर रिज़र्व के बाघों पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

शिकार की इस सनसनीखेज वारदात से मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व के बाघों पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक मृत बाघ के शव से तेज बदबू आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया गया कि, इसकी मौत तीन-चार दिन पहले हुई होगी।
लेकिन मामले की जानकारी बाघ के फंदे में फंसने एवं मौत की ख़बर, वन विभाग को मंगलवार की शाम को मिली।

एक नजर
मौके पर बुधवार सुबह पहुंचे सीसीएफ छतरपुर संजीव झा द्वारा जानकरी दी गई कि, तार के फंदे कि वजह से मृत बाघ कि आयु तक़रीबन दो वर्ष थी। फ़िलहाल विभाग फंदा लगाने वाले शिकारियों की खोज में लगा हुआ है। जिसके लिए स्नीफर डॉग का भी सहारा लिया जा रहा है। जानकरी के मुताबिक भोपाल से एसटीएफ की टीम भी पन्ना आ रही है जो शिकार के इस मामले की तहकीकात करेगी।


अगर आप भी अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं, तो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खबरों को पहुंचा कर इस क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं।

सम्पूर्ण भारत वर्ष के बुद्धिजीवी एवं गंभीर पत्रकारों और समाजसेवियों से इस पटल पर आ कर अपने गांव – शहर की खबरों को उकेरने का खुला आमंत्रण है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now