पंजीकृत किसानों के रकबे का सात दिवस में सत्यापन करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करके विभाग की ग्रेडिंग सुधारें। कोई भी विभाग ग्रेडिंग में सी और डी श्रेणी में न रहे। आवेदकों से स्वयं संपर्क करके प्रकरणों का निराकरण करें। महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनके निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाएं। सभी प्रकरणों में तथ्यों सहित निराकरण दर्ज करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन के लिए 67 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें सिकमी, बटाईदार, पाँच हेक्टेयर से अधिक रकबा दर्ज करने वाले तथा पंजीयन के अंतिम सप्ताह में पंजीयन कराने वाले सभी किसानों के रकबे का सत्यापन करें। एसडीएम तहसीलदारों के माध्यम से रकबे का सत्यापन कराएं साथ ही स्वयं भी कम से कम 20 किसानों के रकबे का सत्यापन करें। एसडीएम त्यौहारों के दौरान अपने अनुभाग में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। सभी सीएमओ विशेष अभियान चलाकर नगरीय निकायों के सार्वजनिक स्थलों, सड़क, बाजार तथा खाली पड़े प्लाटों से कचरे का उठाव कराएं। नगर की स्ट्रीट लाइट भी दुरूस्त रखें।

कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सीएमओ संबल योजना के हितग्राहियों के पंजीयन एवं ई केवायसी कराने में तत्परता दिखाएं। सभी एसडीएम संबल योजना में लंबित अपील के 101 प्रकरण दो दिवस में निराकृत करें। बैठक में कलेक्टर ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, स्वामित्व योजना, पेयजल व्यवस्था, कंदैला समूह नल-जल योजना के निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पूर्ण नल-जल योजनाओं को समारोहपूर्वक ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी तहसीलवार तैनात टीम के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध राशन का सत्यापन कराकर तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय में लंबित आवेदन पत्रों का विशेष प्रयास करके निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दी गई गूगल शीट में आदि कर्मयोगी योजना से जुड़ी विभागीय जानकारी तत्काल दर्ज करा दें। आई जीओटी में प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी प्रस्तुत करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर सुधीर बेक, डिप्टी कलेक्टर सुधाकर सिंह, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now