बड़ी ख़बर : एसडीएम ने हनुमना हल्का पटवारी के विरूद्ध विभागीय जाँच के दिए आदेश

कलेक्टर संजय कुमार जैन के निर्देश पर हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी ने हनुमना हल्का पटवारी किरण मिश्रा के विरूद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिए हैं। पटवारी किरण मिश्रा का किसानों से कार्य के बदले 10 हजार रुपए मांग किए जाने का वीडियो गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। उनके द्वारा प्रस्तुत नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया। जिस पर एसडीएम ने हल्का पटवारी हनुमना किरण मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय हनुमना में संलग्न करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। तहसीलदार हनुमना को जाँचकर्ता अधिकारी तथा नायब तहसीलदार को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now