सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप एवं नशीला कैप्सूल एंव टेबलेट की बिक्री करते दो महिला एवं एक पुरुष को किया गया गिरफ्तार

नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल एवं पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह निर्देशन मे एवं अति पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती आरती सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्रृंगेश सिंह राजपूत एवं कोतवाली टीम के द्वारा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली गोलियो को जप्त किया गया।

दिनांक 20.08.25. को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कबाड़ी मोहल्ला वार्ड क्र 19 मे रोड किनारे शटर बाले घर मे दो महिला एवं एक पुरुष अवैध रूप से नशीला कफ शीरफ एवं नशीली गोलियो को सीढ़ी से ऊपर बाले कमरे से निकाल- निकाल कर ग्राहको को बिक्री कर रहे है । सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीगणो के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस, द्वारा रेड कार्यवाही की गई मुखबिर के बताये स्थान रोड के किनारे शटर वाले घर के पास पहुचा जहा दो महिला एवं एक पुरुष पुलिस को देखते ही घर के अन्दर घुसने का प्रयास किये जिन्हे हमराही महिला पुलिस बल एवं पुरुष बल के पकड़ा जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर तीनो सन्देहियो का नाम पता पूछा गया तो सन्देही लड़का अपना नाम -1 संसार लोनिया पिता चौथे लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी जय स्तम्भ कबाड़ी मोहल्ला थाना कोतवाली रीवा का तथा 2-हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने सन्देही महिला अपना नाम बिट्टो लोनिया पति गेदन लोनिया उम्र 30 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला जय स्तम्भ चौक थाना कोतवाली रीवा की होना बताई तथा 3-सन्देही महिला अपना नाम अंजू  सोधिया पिता मनोज सोधिया उम्र 18 वर्ष निवासी धोविया टंकी वार्ड क्र 21 हाल मुकाम कबाड़ी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली रीवा की होना बतायी जिनको अभिरिक्षा मे लिया गया तीनो संदोहियो की निशादेही मे महिला के घर के कमरो की पुलिस द्वारा सर्चिंग की गई जो संदेहियो के घर से प्रतिबंधित नषीली कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल/टेबलेट  को जप्त किया गया तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली मे आपराध क्रमांक 461/2025 धारा 8,21,22 एनडीपीएस 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट  का कायम कर विवचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्रृगेश सिंह राजपूत , आर.1044 अश्वनी सिंह, आऱ. 622 उमेश मिश्रा, आऱ,1119 रविशंकर द्ववेदी, आर, 155 जितेद्र तिवारी, आऱ, 937 सागर गौतम, महिला आर, 60 उर्वशी पाण्डेय, महिला आऱ, 812 गोल्डी सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now