पुरवा जलप्रपात में गूंजे देशभक्ति के नारे – कमिश्नर तथा अधिकारियों ने की साफ-सफाई

रीवा संभाग के सभी जिलों में हर घर तिरंगा अभियान तथा हर घर स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुरूप रीवा जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पुरवा जलप्रपात में हर घर तिरंगा अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। देशभक्ति के नारों के साथ परिसर में तिरंगा रैली निकाली गई। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक घंटे तक स्वच्छता के लिए स्वेच्छा से श्रमदान किया। जलप्रपात परिसर से भारी मात्रा में कचरा एकत्रित करके उसे कचरा गाड़ी के माध्यम से सुरक्षित निपटान के लिए भेजा गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यटन विकास समिति तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया। इसके पूर्व रीवा से कमिश्नर श्री जामोद के नेतृत्व में संभागीय अधिकारियों ने तिरंगा कार रैली में शामिल होकर रीवा से पुरवा जलप्रपात पहुंचे।

इस अवसर पर कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि देश को अमर शहीदों के बलिदान और कठिन संघर्ष के बाद आजादी मिली। हजारों वीरों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया। हम सबको इस आजादी का मोल समझना चाहिए। पूरे गौरव और उल्लास के साथ देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाएं। साथ ही वीरों को नमन करने एवं देशभक्ति की भावना को बलवती करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने घरों में 16 अगस्त तक शान से तिरंगा फहराए। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है।

कमिश्नर ने कहा कि देश को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए सभी नागरिकों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। हमारे घर और परिवेश स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे। पुरवा जलप्रपात जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में अच्छी साफ-सफाई इनके सौंदर्य को दुगना कर देती है। इन स्थानों को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यटन स्थलों में हम किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं। कचरे तथा प्लास्टिक को कचरा पेटी में ही डालें। परिवेश स्वच्छ रहने पर ही मन प्रसन्न रहता है। कमिश्नर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। परिसर में निकाली गई तिरंगा रैली में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। रैली में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम सिरमौर पीके पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, डिप्टी कमिश्नर श्रेयस गोखले तथा बड़ी संख्या में संभागीय अधिकारी, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now