जवा। कांग्रेस कमेटी जवा द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जवा चौराहे में धरना प्रदर्शन करेगी,जिसकी तैयारी बैठक आज जवा में कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौंपी गई,साथ ही तीन दल बनाकर गांव गांव लोगों से सम्पर्क भी किया जा रहा है, बताया गया है पूर्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा के नाम सम्बोधित सात सूत्रीय समस्या का ज्ञापन तहसीलदार जवा को सौंपा गया था, लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जिसके विरोध में 11 अप्रैल 2025 को जवा चौराहे में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, बताया गया कि इस समय जवा बाजार सहित आस-पास के गांव नशा की मंडी बन चुके हैं, अवैध खनन एवं परिवहन खुल्लेआम हो रहा है शासकीय कार्यालयों में लूट खसोट के अड्डे बन चुके हैं,प्रभार की बैशाखियों पर कार्यालय चल रहे हैं जनता हलकान है कोई सुनने और देखने वाला नहीं है, नल-जल मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार,खराब हैण्ड पम्प जले ट्रांसफार्मर उतने में भी भारी भरकम बिजली के बिल से लोगों को करेन्ट लग रहा है, इन्हीं बिन्दुओं को लेकर हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
