संबंधित जोन के पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर लोगों को शासन की हितग्राहीमूलक व जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर ही लाभांवित किया जा रहा है। नगर निगम रीवा द्वारा वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर एमपीईबी पार्क में आयोजित जनकल्याण शिविर का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भ्रमण किया तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों व उन पर की गई कार्यवाही के विषय में जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने पथ विक्रेता हेतु प्राप्त आवेदन सहित जलकर, भवन अनुज्ञा तथा पीएम सूर्य किरण योजना एवं अन्य नगर निगम से संबंधित सेवाओं के लिये प्राप्त आवेदनों के विषय में पूंछताछ की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित जोन के पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई नवीन भवन निर्माणाधीन है तो उसका भी परीक्षण करें कि वह अनुज्ञा उपरांत ही निर्मित हो। कलेक्टर ने पेंशन योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाये जाने के निर्देश दिये। शिविर में वार्ड निवासी विमला कोल एवं रामबाई कोल ने पथकर विक्रेता के लिये ऋण प्रदाय किये जाने का अनुरोध कलेक्टर से किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को परीक्षण उपरांत समस्त कार्यवाही कर संबंधितों को योजना से ऋण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त समस्त आवेदनों को पोर्टल में फीड करायें। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now