Big Breaking : SDM कार्यालय त्यौंथर में खंड लेखक एवं रीडर 14000 की रिश्वत लेते ट्रेप

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग त्यौंथर, जिला रीवा मध्य प्रदेश में आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, त्यौंथर, जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा तरमीम हेतु तहसीलदार त्यौंथर द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम साहब से आदेश करने हेतु ₹20000 रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त में इसकी शिकायत की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक – प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया। शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 11/12/2024 को परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को ₹ 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा को उमेश कुमार शुक्ला पिता भगवती प्रसाद शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवां तहसील त्यौंथर, जिला रीवा मध्य प्रदेश की शिकायत पर ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now