जनसुनवाई में की गई 84 प्रकरणों की सुनवाई | मीना का मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना का मौके पर बना कार्ड

भूमि से दूसरे अनाधिकृत व्यक्ति के अधिपत्य को हटाने की कार्यवाही के आवेदनों को संबंधित एसडीएम को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। राजकुमार दुबे पथरी के अतिग्रस्त माकान का मुआवजा दिलाने का आवेदन किया जिसे परीक्षण के पश्चात तहसीलदार सिरमौर को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

आयुष चतुर्वेदी महसांव के वारसाना नामांतरण, जनकहाई के सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के अवरूद्ध मार्ग को खोले जाने के आवेदन तथा वशिष्ट प्रसाद पाण्डेय के खसरे से विलोपित भूमि को दर्ज करने के आवेदनों को संबंधित एसडीएम को प्रेषित किये गये। जनसुनवाई में रामायण प्रसाद हर्दी नं. 2 ने इस्तलाबी करने का आवेदन दिये जिसे नायब तहसीलदार मनगवां को तथा पिपरवार निवासी भरतलाल पाण्डेय के खसरा में अभिलेख दुरूस्तगी के आवेदन पर संबंधित नायब तहसील को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सरस्वती प्रसाद तिवारी लमौली सिरमौर व अभिलेख कुमार टुकुरी 37 ने नहर के मुआवजा के लिये आवेदन दिया जिन्हें सिचाई विभाग को कार्यवाही हेतु प्रेषित कि किया गया। मीना देवी वार्ड 25 रीवा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कराने के आवेदन को संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को तथा खरहटी अन्तर्गत माला गांव के रहवासियों ने गौशाला से गौवंश को बाहर न छोड़ने का आवेदन दिया जिसे संयुक्त संचालक पशु पालन विभाग को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now