शासकीय कन्या परिसर छात्रावास गडेरिया में बच्चियो को दिये जाने वाले भोजन को कलेक्टर ने स्वयं चखा

शिक्षिका भी प्रति दिवस बच्चियों के साथ करे भोज, मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का दिये निर्देश
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उचित व्यवस्था प्रदान करने के साथ साथ विद्यालयों में दिये जाने वाले मध्यान भोजन गुणवत्तायुक्त रहे साथ ही पीडीएस की दुकाने समय पर खुले आगनवाड़ी केन्द्र आदि के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए जिला स्तरीय टीम गठित कर निरीक्षण कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में देवसर विकास खण्ड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर के द्वारा औचक रूप से शासकीय कन्या परिसर छात्रावास गडे़रिया में पहुचे। उसी दौरान अध्यायनरत छात्राओ को दोपहर का भोजन कराया जा रहा था।
कलेक्टर भी बच्चियों के पक्ति में पहुचकर प्रदान किये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता के संबंध में बच्चियों से जानकारी ली। साथ ही जो बच्चियो को भोज दिया गया उसी भोज को स्वंय प्लेट मगाकर टेस्ट चखे। साथ ही संबंधित प्राचार्य को निर्देश दिये कि चावल एवं दाल के गुणवत्ता में सुधार लाये प्रति दिवस दिये जाने वाले मीनू का चार्ट लगाये जाने का निर्देश दियें। साथ ही छात्रावास में अध्यापन कराने वाली शिक्षिकाओं स्टाफ की बैठक आयोजित कर शिक्षा के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली गई। तथा निर्देश दिये कि शिक्षा में कमजोर छात्राओं को क्लास में आगे बैठाए। तथा उन्हें मोटिवेट करे। एवं आप सभी भी अब प्रति दिवस छात्राओं के साथ भोजन करेगे। ताकि दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी हो सके। साथ ही उनकी समस्याओं को साझा करे।

कलेक्टर ने कन्या परिसर के प्राचार्य को यह भी निर्देश दिये कि छात्राओं को प्रति दिवस एक ग्लास दूध भी दिया जाना सुनिश्चित करे। एवं इनके दैनिक जरूरतो को भी प्रदाय करे। नियमित योगा संत्र भी चलाया जाये। छात्रावास में निर्धारित गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जाति विभाग राजेश राम गुप्ता, उप संचालक कविता त्रिपाठी, डीपीसी आर.एल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now