त्योंहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली गई शांति समिति की बैठक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के द्वारा आगामी धार्मिक पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में गणेश स्थापना समितियों के सदस्य और सभी दलो के धर्मगुरू एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श दिशानिर्देश दिये गये, शांति एवं सौहार्द के साथ आपसी भाई चारे का परिचय देते हुये त्यौहारो को मानने का आग्रह किया साथ ही निर्देशित किया गया कि जूलुश के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी या ऐसे कृत्य न करे जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो।

 गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी के पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु मीटिंग के दौरान शहर के सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रभारी को यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने हेतु निर्देश दिए गए एवं साथ ही आयोजको को ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रशानिक मापदण्डो के साथ समय सीमा तक ही किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now