राजस्व महाअभियान में 19348 प्रकरणों का हुआ निराकरण

जिले भर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। अब तक विभिन्न राजस्व न्यायालयों में 19348 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अपर कलेक्टर तथा एसडीएम न्यायालयों में 2207 प्रकरण निराकृत किए गए। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालयों में 16354 प्रकरणों का अभियान के दौरान किया गया। इनमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा अभिलेखों में सुधार के प्रकरण शामिल हैं।

केवाईसी के दौरान महिला कर्मचारी से अभद्रता, कहा उठा के पटक देंगे तो मर जाओगी click here

कलेक्टर ने बताया कि तहसीलदार हुजूर ने 2463, नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ 909, नायब तहसीलदार बनकुइयाँ ने 903, तहसीलदार सिरमौर ने 638 तथा नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर ने 489 प्रकरणों का निराकरण किया। नायब तहसीलदार लालगांव ने 664, तहसीलदार सेमरिया 1000, नायब तहसीलदार शाहपुर ने 1014, तहसीलदार मनगवां ने 517, नायब तहसीलदार गढ़ ने 493, नायब तहसीलदार सूरा ने 374 तथा नायब तहसीलदार डेल्ही ने 316 प्रकरणों का निराकरण किया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान ने 531, नायब तहसीलदार मनिकवार ने 1163, नायब तहसीलदार पहड़िया ने 883, तहसीलदार त्योंथर ने 223, नायब तहसीलदार रायपुर सोनौरी ने 271 तथा नायब तहसीलदार चाक ने 319 प्रकरणों का निराकरण किया। नायब तहसीलदार गढ़ी ने 328, तहसीलदार जवा ने 404, नायब तहसीलदार अतरैला ने 435, नायब तहसीलदार डभौरा ने 352, तहसीलदार गुढ़ ने 1089 तथा नायब तहसीलदार दुआरी ने 576 प्रकरणों का निराकरण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now