चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से दसवीं बार आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

जहाँ एक ओर भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनों का ही ठीक से ख्याल नहीं रख पाते वहां चाकघाट व्यापर मंडल नगर परिषद् चाकघाट के सौजन्य से लगातार दसवीं बार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 24/08/2024 को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया।

लगातार हर माह आयोजित होने वाले शिविर में निःशुल्क डेंटल चेकअप एवं दवाई वितरण, निःशुल्क एलोपैथिक जांच चिकित्सा (शुगर बीपी कि नि:शुल्क जांच), आयुर्वेद चिकित्सा एवं नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह शिविर हर महीने कि 24 तारीख को बड़े हनुमान जी मंदिर चाकघाट में आयोजित किया जाता है।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवम् निःशुल्क मोतियाबिंदु आपरेशन Click Here

खबर विस्तार से
शिविर की शुरुआत आज के शिविर के मुख्य अतिथि चाकघाट थाना प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता गोलू, सचिव धीरज बाबू केसरवानी, सह सचिव अजय सोधिया, चाकघाट व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी चन्द्र किरण मिश्र चंदन भइया, पत्रकार इशू केशरवानी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक सतीश केसरवानी, अशोक सोनी आदि मौजूद रहे। लगातार चल रहे निःशुल्क शिविर में केके सेठ, पार्षद दिनकर सिंह, मुकेश गुप्ता बघेडी, सुरेश चंद्र केसरवानी, शारदा प्रसाद केसरवानी, अशोक सोनी, उमाशंकर दादू, प्रांशु केसरवानी, संजय केसरवानी, प्रमोद डांगे, श्याम राज शास्त्री, राजशरण केशरवानी लाला, जितेंद्र केसरवानी, संतोष जैन सिंटू, विवेक केसरवानी, अतुल केसरवानी मिक्की, गणेश केसवानी गब्बर, रोहित केसरवानी, संजय केशरवानी, राजेश केसरवानी, अनूप केशरवानी, सुनील ताम्रकार, कृष्ण कुमार केसरवानी, मुन्ना भैया, डॉक्टर कृपा शंकर शुक्ला, शंकर जायसवाल, सुनील नामदेव, राहुल नामदेव, शिवाकांत पांडे, आदि के सहयोग से निःशुल्क शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। निःशुल्क शिविर में सुमित अस्पताल चाकघाट के संचालक श्री प्रभाकर सिंह राजू व श्री सद्गुरू नेत्रालय चित्रकूट से श्री भीष्म शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। आज के निःशुल्क शिविर में मौसम ख़राब होने के बावजूद मरीजों कि भीड़ लगातार बढ़ती रही और तक़रीबन दर्जन भर चिन्हित मोतियाबिंदु के मरीजों को निःशुल्क भोजन के साथ – साथ निःशुल्क चित्रकूट के लिए रवाना किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now