मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़कों के सुधार कार्यों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर करेंगे निरीक्षण

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अन्तर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जायेगा। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी संभागों में मिलाकर लगभग 20 हजार किलो मीटर सड़कों को कवर किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। निगम द्वारा ठेकेदारों को सड़क सुधार कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। निरीक्षण उपरांत अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अन्तर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है। यह कदम सड़कों की गुणवत्ता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रीवा एवं सीधी संभाग की सड़कों के निरीक्षण का दायित्व महाप्रबंधक मनोज गुप्ता एवं संभागीय प्रबंधक उमेश सिंह को सौंपा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now