उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मैट्रो हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान शहर के शारदापुरम में नवनिर्मित मैट्रो हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में रीवा मेडिकल का हब बन जाएगा और लोगों को गंभीर रोग के इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोकार्पण अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती विभा पटेल, राम सिंह, पूर्व सांसद देवराज सिंह, लाल बहादुर सिंह, मास्टर बुद्धसेन पटेल, राजेश पाण्डेय सहित अस्पताल के संचालक मण्डल के सदस्य डॉ अभिलाष, डॉ सौरभ, डॉ बी.बी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बैजू भाई ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now