आत्मनिर्भर राष्ट्र युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशास्ति करेगा – सांसद

रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा है कि आत्मनिर्भर राष्ट्र युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्ति करेगा। हमारा देश हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है और शीघ्र ही विश्व गुरू बनने का लक्ष्य प्राप्त करेगा। श्री मिश्रा ने रीवा में उत्कर्ष प्रदर्शनी का समापन किया।

गत तीन दिनों से आयोजित प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार के उपक्रमों, विभागों सहित अनेक हितग्राहियों के उत्पादों का प्रस्तुतीकरण लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों में स्पष्ट दिखा कि हमारा देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। आकाश में हम अपनी तकनीक का परचम फहरा रहे हैं तो रक्षा के क्षेत्र में स्वदेशी उपकरण हमारी पहचान बन रहे हैं। परंपरागत खेती के साथ आत्मनिर्भर आधुनिक तकनीक से कृषि उत्पादन में हम अग्रणी स्थान पर खड़े हैं। श्री मिश्र ने कहा कि अधोसंरचना निर्माण के कार्यों के साथ हम 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनकर गरीबी मुक्त भारत का निर्माण कर पाने का संकल्प पूरा कर लेंगे।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

उत्कर्ष प्रदर्शनी में किसानों, युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सांसद ने प्राचार्य शा. कन्या महा. वि. श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्री गोपाल जी त्रिपाठी, योगेन्द्र शुक्ला, रीना धाड़ोतकर, निशा पाण्डेय, ब्राहृानंद त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी सैनिक स्कूल, राजेन्द्र त्रिपाठी, संजीव शुक्ला को सम्मानित किया गया। सहित प्रदर्शनी में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, केन्द्रीय जल आयोग, भारत संचार निगम लिमिटेड, पर्यटन मंत्रालय, ओडिशा बांस, कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा, केंद्रीय भंडारण निगम, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाबार्ड, अमूल, डाक विभाग, कृषि बीमा, विकास आयुक्त हस्तशिल्प, मध्यप्रदेश पर्यटन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने अपने स्टाल लगाये।

अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च तक

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now