सहकारी समिति की सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

जिले की विभिन्न सहकारी समितियों की सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए निर्वाचन प्राधिकारी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी एमबी ओझा द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल महिला दुग्ध सहकारी समिति रामपुर तथा ककरेड़ी के लिए सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति चकदही के लिए सहकारी निरीक्षक मनीष जैन, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति शिवराजपुर के लिए वनपाल संजय वर्मा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति तमरादेश के लिए सहकारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति डाढ़ के लिए सहकारी निरीक्षक केएस मरावी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बरहा मुड़वार के लिए उप अंकेक्षक बीएल कनौजी तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मनिकवार के लिए सहकारी निरीक्षक एमएल साकेत को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति उमरी सिरमौर के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को संस्थाओं में भेजे जाने के लिए निर्वाचन हेतु सहकारी निरीक्षक श्रीमती रीना श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now