वर्दी की करतूत : ड्यूटी छोड़ ओवरलोड वाहनों से पैसा वसूली का वीडियो वायरल

अनूप गोस्वामी, कुठिला। एक तरफ अवैध जा रहे धन को पुलिस जब्त कर रही तो दूसरी तरफ अवैध रूप से सीमा पार कर रहे वाहनों से खुल्लेआम वसूली चल रही है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिपाही शशिकांत तिवारी नाइट ड्यूटी के दौरान निजी वाहनों को रोककर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। यह वीडियो किसने बनाया या किसने वायरल किया अभी तक पर्दे के पीछे है। वसूली का यह वीडियो एक दो दिन पुराना बताया जा रहा है। एक तरफ निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता को लेकर शख्त निर्देश हैं कि उनका कड़ाई से पालन करना है और दूसरी तरफ इस तरह कि वसूली का वायरल वीडियो आदेशों के उल्लंघन के साथ – साथ आम जनता कि जिंदगी से भी खिलवाड़ है।

एक नज़र
अवैध रूप से सवारियों या सामान का परिवहन करने वाले वाहनों को इस तरह से संरक्षण देना कहीं न कहीं आम यात्रियों एवं उनकी जिंदगियों से खिलवाड़ है। उम्मीद है शासन – प्रशासन पिछले साल के सोहागी पहाड़ हादसों को भूली नहीं होगी ! जिसमें कई मासूमों ने अपना दम तोड़ दिया था तो कुछ के सर से अपनों का साया उठ गया था। ऐसे में फिर से इतनी बड़ी लापरवाही कहीं बड़े हादसों कि दस्तक न हो !
समय रहते अगर ऐसे भ्र्ष्ट वर्दीधारियों पर कार्यवाई नहीं हुई तो जाहिर सी कई और मासूम जिंदगियां काल के गाल में समा जाएँगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now