सियासत : भाजपा की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट, कई दिग्गज बाहर

आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा कोई भी गलती नहीं करना चाहती। जिसकी वजह से लगभग – लगभग सभी विवादित चेहरों से कन्नी काट उनकी जगह कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला कर चुकी है। इसकी जानकारी आज उम्मीदवारों को लेकर जारी सूची में साफ नज़र आ रही है। भाजपा की दूसरी सूची में 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची की खास बात ये है कि भाजपा ने इस सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। जिसमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं।

भाजपा की दूसरी सूची में चार सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार का चेहरा बनाया गया है। जिसमें जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now