नायब तहसीलदार के ऊपर पैसे लेकर डंफर गाड़ी छोड़ने के लगे गंभीर आरोप

अनूप गोस्वामी, कुठिला। पूरा मामला दिनांक 17 सितंबर 2023 का है, जहां पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि जवा चौराहे मे डंफर क्रमांक एमपी 17 एचएच 3977 बनकुइया से गिट्टी लोड करके जवा अनलोड करने के लिए आ रही थी। चौराहे में नायब तहसीलदार ने गाड़ी को रोककर पेपर मांगा और साथ ही गाड़ी जवा थाने ले जाने के लिए कहा। जवा थाने जाने के बाद पचास हजार रुपए की मांग की गई। वही दूसरी तरफ तहसीलदार से जब इस विषय पर हमारी टीम ने बात की तो उन्होंने किसी से भी पैसे न मांगने एवं एसडीम के आदेशानुसार गाड़ी को छोड़ने की बात कही। कौन सही है कौन गलत है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now