यूनियन बैंक चाकघाट द्वारा विद्यालयों में किया गया वृक्षारोपण

रामलखन गुप्त, चाकघाट। वृक्षारोपण अभियान के तहत यूनियन बैंक शाखा चाकघाट के शाखा प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ के लोगों ने नगर के विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण किया। इस आयोजन में विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, आचार्य सहित विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए पर्यावरण के महत्व को समझा और उत्साहित होकर वृक्षारोपण किया। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान संस्था के अध्यक्ष रामलखन गुप्त, व्यवस्थापक भास्कर झा एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार केसरवानी सहित संस्था के प्राचार्य राजेश मिश्रा, आचार्य गंगा प्रसाद गुप्ता, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह एवं भूषण जी धर्मेंद्र आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।

यह भी पढ़ें - लुटेरे पेटी ठेकेदार बनाकर मार गए पूंजी

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now