मुख्यमंत्री श्री चौहान त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान त्योंथर में 84.99 करोड़ रूपये की लागत की त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से विकासखण्ड त्योंथर के 52 ग्रामों के लगभग 8 हजार किसानों की 7600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होने लगेगी। परियोजना में टमस नदी से 2.66 क्यूमेक पानी का उद्वहन कर पाइपलाइन द्वारा किसानों के खेतों में अंतिम छोर तक पहुंचाया जायेगा। परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

त्योंथर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास भूअधिकार योजनान्तर्गत जिले के कोल समाज के 3831 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया जायेगा। वासस्थान दखल अधिनियम के तहत जिले के 5529 सर्वेक्षित हितग्राहियों में से 1235 हितग्राहियों के पट्टे तैयार कराकर कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 250 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now