त्योंथर : मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों की जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 9 जून को त्योंथर आगमन की तैयारियों की समीक्षा की गई। सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, उपाध्यक्ष श्री प्रणव प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ सोनवणे ने मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

स्थानीय राजनिवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को व्यवस्थित व गरिमापूर्ण आयोजन के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर त्योंथर कोलगढ़ी के पुर्ननिर्माण कार्य के भूमिपूजन, कोल समाज के भवन के भूमिपूजन एवं त्योंथर उद्घाटन सिंचाई योजना के भूमिपूजन सहित अन्य लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रमों एवं सभा व अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now