लोकायुक्त ट्रैप : पटवारी को रंगे हाँथो दबोचा, जमीन के सीमांकन से जुड़ा है मामला

लोकायुक्त रीवा ने सतना जिले में एक पटवारी को पांच हजार रूपये की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त अधीक्षक (रीवा) ने बताया कि सतना जिले की रामपुर तहसील के चकदेही हल्का पटवारी अनिल वर्मा को आज एक सीमांंकन कार्यवाही करने के एवज में रिश्वत की बकाया रकम लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि चकदेही के एक कृषक कौशलेन्द्र पांडे के खेत का सीमांकन करने के लिये आरोपी पटवारी ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 12000 रुपये की रिश्वत ले चुके पटवारी अनिल वर्मा को 14/03/2021 को तहसील कार्यालय रामपुर बाघेलान में रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now