मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन डॉ. देवेश सारस्वत पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में हुई लापरवाही डीन पर भारी पड़ सकती है। उनकी कार्यप्रणाली को लेकर विधानसभा में भी सवाल खड़े किए गए हैं। मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डीन पर कार्यवाही के संकेत दिए हैं। बता दें कि विधानसभा में चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवरी ने विधानसभा में एसजीएमएच में हुई लापरवाही को लेकर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधि की शिकायत के बाद भी महिला को उपचार न करते हुए उसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर सरकारी चिकित्सक द्वारा ही उपचार किए जाने के मामले को लेकर सवाल किया था। जिसके बाद इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब देते हुए बताया कि उनके द्वारा उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसमें लापरवाही मिली थी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डिवीजनल कमिश्रर को कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया था। जिसमें गायनी विभाग की डॉ. बीनू सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए रिकमंड किया गया और सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस देकर कार्यवाही करने की अनुशंसा की है और निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं विधानसभा में विधायक शरदेन्दु तिवारी ने सवाल किया कि जब डीन को जनप्रतिनिधियों ने ईलाज के लिए सूचना दी और इसके बाद भी डीन ने महिला के उपचार को लेकर कोई पहल नहीं की और इसका यह परिणाम निकला, जिससे साफ है कि लापरवाही डीन कर रहे हैं और सीधी बस हादसे के दिन भी डीन अस्पताल से गायब रहे, जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधायक ने जिस विषय पर प्रकाश डाला है उस पर भी हम विचार करके जल्द से जल्द निर्णय करेंगे। जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.देवेश सारस्वत पर कार्यवाही की जा सकती है। (PA)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now