कलेक्टर मनोज पुष्प ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत राजस्व सुनिश्चित करें। खनिज राजस्व की कम वसूली पर जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने 25 मार्च तक लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत खनिज राजस्व की राशि वसूली करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अभियान चलाकर सभी निर्माण एजेंसियों तथा लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सड़क निर्माण से जुड़े विभागों से खनिज की रायल्टी की राशि 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं। सीमेंट कंपनियों तथा अन्य निर्माण एजेंसियों से भी खनिज रायल्टी की पूरी राशि की कठोरता से वसूली करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व, पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाएं। खनिजों को अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें। जिला खनिज अधिकारी सभी खदान संचालकों से भी खनिज की रायल्टी की लंबित राशि अनिवार्य रूप से जमा कराने के लिए समुचित कार्यवाही करें।
