मऊगंज ख़बर : कलेक्टर ने 74 आवेदकों की सुनी समस्यायें

मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जनसुनवाई में 74 शिकायतें सुनीं। जिले के प्रजापति (कुम्हार) जाति को अनुसूचित जाति की सूची के सरल क्र. 35 पर विलोपित कुम्हार जाति को पुनः जोडने हेतु मांग को लेकर राममिलन प्रजापति के नेतृत्व में कलेक्टर को पत्र सौंपा। पृथक नव गठित जिला मऊगंज से कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति को अनुसूचित जाति की सूची के सरल 35 से विलोपित कर दिया गया है। जिससे प्रजापति समाज का जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है। जाति प्रमाण पत्र के आभाव से कुम्हार समाज के छात्र/छात्राओं का प्रवेश किसी भी शिक्षण संस्थान में नही हो रहा है। साथ ही शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ भी जाति प्रमाण पत्र के आभाव में नही मिल पा रहा है।

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जल्द निराकरण की बात कही। संतोष गौतम बरांव निवासी ने शासकीय नहर नाली पर अतिक्रमण का आवेदन दिया। जिससे लगभग 300 एकड भूमि का रकबा अंसिचित रह गया है। चैन कमाक 45 के पास पुल बनाकर नहर गहरी कराने से नाली में पानी जाना बंद हो गया है। कलेक्टर ने तत्काल निराकरण करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए । मऊगंज कलेक्टर संजय जैन  ने आवेदनों का तत्काल मौके पर निराकरण किया और शेष को संबंधित विभागों को भेज दिया। जनसुनवाई में कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन के साथ एसडीएम बीपी पांडे के अलावा खाद्य विभाग प्रभारी जसराम जाटव, शिक्षा, राजस्व, बैंक, महिला बाल विकास सहित स्वास्थ्य और सहकारिता से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now