जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में आवेदकों की सुनीं गई समस्यायें

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 73 आवेदकों की समस्यायें सुनी गई तथा संबंधित अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने जनसुनवाई करते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने के लिये प्रेषित किया।

जनसुनवाई में गोविंदगढ़ के निवासियों ने शमशान तक पहुंचमार्ग के अवरोध को दूर कराने का आवेदन दिया। तहसीलदार को मौका निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जगदीश प्रसाद निवासी मौजा मौहरा, अमरीश पाण्डेय निवासी टोला रामप्यारे रीठी तथा नंदकिशोर कुशवाहा लौआ लक्ष्मणपुर के सीमांकन के आवेदनों को संबंधित तहसीलदारों को प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार पारसनाथ सिंह सुमेदा के अधिगृहीत भूमि का मुआवजा दिलाये जाने के आवेदन को एसडीएम हुजूर को, जयप्रकाश दुबे जमुई निवासी के खतौनी की नकल के आवेदन को नकल शाखा को, बुद्धिलाल प्रजापति निवासी अतरैला के नकल की जांच कराने के आवेदन को तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पतौना निवासी महेन्द्र मिश्रा ने आंधी तूफान से हुई क्षति की पूर्ति कराने का आवेदन दिया। जिसे एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मुन्नाकाल आदिवासी बौना 414 के फसल क्षति मुआवजा दिलाने के आवेदन को सीईओ त्योंथर जनपद को तथा रजनीश विश्वकर्मा पतेरी 346 के आवासीय भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटाने के आवेदन को तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जगन्नाथ पटेल निवासी काशीनाथ टोला शिवपुर्वा ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया जिसे एसडीएम गुढ़ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। धर्मदास माझी बिछिया निवासी ने नल कनेक्शन प्रदाय का आवेदन दिया जिसे आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। अंजू कुशवाहा मझिगवां ने कोचिंग के नाम पर संचालक द्वारा राशि ठगी का आवेदन दिया। आवेदन को तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now