जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवीन जल संरचनाओं का निर्माण करने के साथ-साथ पानी को व्यर्थ करने से बचाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर नल जल योजना की पाइप लाइनों के लिकेज दूर किये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ हैण्डपंपों में रिचार्ज पिट का निर्माण भी कराया जा रहा है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय ने बताया कि विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उप यंत्री लगातार भ्रमण करके नल जल योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। गत दिवस रीवा विकासखण्ड के ग्राम भिटवा और रौसर की नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इसी तरह ग्राम गोड़हर की नल जल योजना में पाइप लाइन का सुधार कराया गया। ग्राम नर्रहा में तथा हर्दी में जल संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। नर्रहा में नल जल योजना का सुधार कराके पानी की आपूर्ति शुरू की गयी। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान के विकासखण्ड ग्राम हर्दी, सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम बदरौव पिपरियान में पाइप लाइन में सुधार कार्य कराया गया। ग्राम पंचायतों के सहयोग से हैण्डपंपों में रिचार्ज पिट बनाने के कार्य भी लगातार किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम कलवारी तथा कटरा में नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत करहिया नं. एक में जन चौपाल का आयोजन करके आमजनता को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। गांव की नल जल योजना तथा ग्राम अगडाल की नल जल योजना का निरीक्षण करके उनमें आवश्यक सुधार कराया गया।
