विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की रीवा इकाई के अंतर्गत न्यू रामनगर और मनगवां में जल संरक्षण पर केंद्रित जन संवाद का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समुदाय को जल संरक्षण के महत्व और शुद्ध पेयजल की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था। पृथ्वी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य हमारे ग्रह और इसके प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। जल, इन संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण और अनमोल तत्वों में से एक है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए,कार्यक्रमों के माध्यम से जल के संरक्षण की आवश्यकता और इसके विवेकपूर्ण उपयोग पर विशेष बल दिया गया। इस आयोजन में फील्ड इंजीनियर राजेंद्र यादव एवं ईएचएस पर्यवेक्षक विवेक कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाईए जबकि संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय सीडीओ शैलेश तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से पानी का दुरूपयोग न करने की अपील की गई। आमजनों को वर्षा जल संचयन तथा जल रुाोतों की साफ-सफाई एवं जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षित रह सके।
