जिला चिकित्सालय में सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर में अत्याधुनिक मशीनों से होगा नेत्र रोग का उपचार

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर में अब अत्याधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों का उपचार होगा तथा जटिल नेत्र सर्जरी भी की जायेगी। इस सुविधा के हो जाने से अब नेत्र रोगियों को अत्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। श्री शुक्ल ने कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया तथा ऑपरेशन थियेटर की सुविधाओं का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर को 76 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाकर अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन ओपीडी तथा चिकित्सालय विस्तार भवन का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, नेत्र चिकित्सक डॉ. नेहा तिवारी सहित चिकित्सक व अन्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now