सितलहा टमस नदी पुल से महिला ने लगाई छलांग, महिला की तलाश में रेस्क्यू जारी, घटना का कारण अज्ञात

रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सितलहा टमस नदी में बने पुल के ऊपर से एक बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी है। घटना गुरुवार की देर शाम 6 बजे के आसपास की है घटना स्थल पर महिला की चप्पल है और शॉल पड़ी मिली है। देर शाम होने के कारण गुरुवार सुबह पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और टमस नदी में महिला की तलाश की जा रही है। हालांकि महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया अभी तक पता नही चल पाया है। महिला के पति मोहम्मद साबिर का कहना है कि सात आठ दिन पहले उसका भाई खतम हो गया था तो वहां गई थी और वापस आने के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान रहा करती थी और कहां जाना क्या करना ये सब उसे पता नही चलता था मोहम्मद साबिर ने बताया कि घर से बिना बताए ही चली आईं थीं पता तलास किया तो नही मिली जिसकी सूचना हमने अतरैला और जवा थाने में दे दिया है। अब जानकारी हुईं हैं कि चौखंडी से सितलहा अपने किसी रिश्तेदार के यहां आई हुई थी तभी वह सितलहा टमस नदी पर बने पुल के ऊपर से ही छलांग लगा दी। हालांकि महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह साफ नहीं हो सका है। (अनूप कुमार)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now