हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान आज से होगा संचालित

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस से आरंभ होकर 10 दिसंबर तक संचालित होगा। अभियान अवधि में व्यक्तिगत, संस्थागत तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर को संवारने व रंगरोशन कर साफ-सुथरा करने का अभियान संचालित किया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आयोजित अन्र्तविभागीय बैठक में निर्देश दिये गये कि गैर क्रियाशील शौचालयों की पहचानकर उनको क्रियाशील बनाये साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शौचालय के हितग्राही को पुरस्कृत करें। स्वच्छता कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही लोगों में व्यवहार परिवर्तन करने व शौचालय के उपयोग के लिये जागरूक करने का भी अभियान इस दौरान संचालित होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर बैठक कर अभियान को क्रियान्वित करायें। व्यक्तिगत शौचालयों को साफ-सुथरा कर रंगरोगन कराते हुए इसके उपयोग व समुदाय में जागरूकता अभियान चलाकर निर्मित शौचालयों की आईएमआईएस में प्रविष्टि कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर दो सर्वश्रेष्ठ शौचालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर ग्राम पंचायतों से भेजी गई सूची में से सर्वश्रेष्ठ पंचायत व सर्वश्रेष्ठ ब्लाक को भी पुरस्कार दिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित समस्त एसडीएम, जनपद के सीईओ व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now