सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक की शिकायतों का निराकरण कराएं – डॉ सोनवणे

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। डॉ सोनवणे ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का स्वयं निराकरण कराएं। प्रत्येक प्रकरण में तथ्यों के साथ उचित जवाब दर्ज कराएं। सीएम हेल्पलाइन की 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित रहने के कारण विभागों की और जिले की ग्रेडिंग खराब होती है। सभी एसडीएम प्राकृतिक आपदा में राहत राशि से संबंधित शिकायतों का सात दिवस में निराकरण कराएं। एसडीएम सिरमौर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा खसरा खतौनी से जुड़ी शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में डॉ सोनवणे ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, योजना विभाग, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रकरणों का निराकरण करके ग्रेडिंग सुधारें। जिन विभागों की ग्रेडिंग डी होगी और रैंक 45 से अधिक होगी उनके कार्यालय प्रमुखों के विरूद्ध वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। साथ ही नेहरू नगर मोहल्ले में होने वाले जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए नवीन बस स्टैण्ड के पास बनाए गए ओवर ब्रिाज के नीचे से कलवर्ट बनाकर जल निकासी की व्यवस्था कराएं। इसका इस्टीमेट सहित प्रस्ताव विभाग को प्रेषित करें जिससे निर्माण कार्य कराया जा सके।

डॉ सोनवणे ने कहा कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों में सुधार का कार्य तत्काल शुरू करें। रीवा में 3 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दो बड़े आयोजन होने वाले हैं। इसके पूर्व कालेज चौराहा, ढेकहा तिराहा से बनकुइयाँ मोड़, जय स्तंभ से पुल तक सड़क का तत्काल सुधार कराएं। आगामी 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव रीवा में आयोजित की जा रही है। इसमें लगभग 70 प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इसके लिए संबंधित विभाग पूरी तैयारी कर लें। आगामी 2 अक्टूबर को सभी छात्रावासों तथा कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। छात्रावास निरीक्षण के लिए तैनात अधिकारी 2 अक्टूबर को छात्रावासों का भ्रमण कर साफ-सफाई का कार्य कराएं। शिल्पी प्लाजा के ए तथा बी ब्लाक में संचालित कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी भी 2 अक्टूबर को कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाएं। साथ ही अनुपयोगी सामग्री की नीलामी की भी कार्यवाही करें। बैठक में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now