नव साक्षर परीक्षा : केन्द्रीय जेल रीवा में उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन, 152 बंदी हुए शामिल

शिक्षा पर सभी का सामान अधिकार है, यह तो हम सब हमेशा से ही सुनते आ रहे लेकिन बीते कल में यह जमीन पर भी देखने को मिला। जिला कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल नेतृत्व में एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत केंद्रीय जेल रीवा में उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।

जिला साक्षरता मिशन तथा केन्द्रीय जेल रीवा के सहयोग से जेल में उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 152 बंदी शामिल हुए। परीक्षा देने के लिए जिला जेल में विशेष कक्षों में व्यवस्था की गयी। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि असाक्षर बंदियों को अक्षर ज्ञान कराने के लिए साक्षरता मिशन के तहत केन्द्रीय जेल में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें बड़ी संख्या में असाक्षर बंदी शामिल है। इनके मूल्यांकन के लिए गत दिवस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी नीरज नयन अधिकारी तथा संख्याकीय अधिकारी राजेश शुक्ला द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी। उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले तथा सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कुशवाह ने परीक्षा कक्षाओं में सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किये।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now